IRE vs PAK 2nd T20I: मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के के दम पर पाकिस्तान ने वापसी, दूसरे टी20 में दी आयरलैंड को करारी मात
पाकिस्तान ने रविवार को डब्लिन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीजन का निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा।
मोहम्मद रिजवान(साभार PCB)
- पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में दी आयरलैंड को मात
- 16.3 ओवर में हासिल किया 194 रन का लक्ष्य
- फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने जड़े अर्धशतक
IRE vs PAK: पाकिस्तान ने रविवार को आयरलैंड को डब्लिन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज के शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके सिर पर रविवार को सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।
रिजवान-फखर की जोड़ी ने दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने की खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तानी टीम की मैच में वापसी मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की जोड़ी ने कराई। रिजवान ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं फखर जमां ने 40 गेंद में आतिशी 78 रन बनाए। वहीं आजम खान ने 10 गेंद में 30 रन की आतिशी पारी खेली और पाकिस्तानी टीम को जीत की दहलीज पार कराकर सीरीज में बनाए रखा।
पाकिस्तान ने सस्ते में गंवा दिए थो 2 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और उसने सईम अयूब (6) और कप्तान बाबर आजम (0) के विकेट गंवा दिए। लेकिन, रिजवान और फखर ने मिलकर बड़ी साझेदारी की। उनकी 140 रन की साझेदारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरे विकेट के लिए पाकिस्तान की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिजवान और हैदर अली की जोड़ी के नाम दर्ज था जिन्होंने 105 रन तीसरे विकेट के लिए जोड़े थे।
रिजवान ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
रिजवान 46 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि फखर ने 40 गेंदों में छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 10 गेंदों पर नाबाद 30* रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे।
आयरलैंड ने बनाए 7 विकेट पर 193 रन
इससे पहले, पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने के बाद आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। शाहीन अफरीदी ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ही पॉल स्टर्लिंग (16) और एंडी बालबर्नी (11) को आउट करके पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके आयरलैंड को वापसी दिलाई।
टेक्टर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
टेक्टर घरेलू टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 34 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि टकर ने 28 गेंदों में 32 रन का योददान दिया। कर्टिस कैंफर ने भी 13 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, जबकि गैरेथ डेलानी ने 10 गेंदों में 28 बनाए। पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी रहे। उन्होंने 49 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद आमिर ने सीरीज में पहली बार शिरकत करते हुए 44 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं अब्बास अफरीदी ने 33 रन देकर दो विकेट लिए, नसीम शाह के खाते में विकेट गया। तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। ऐसे में सीरीज का निर्णायक मुकाबला 14 अप्रैल को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited