IRE vs PAK 2nd T20I: मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के के दम पर पाकिस्तान ने वापसी, दूसरे टी20 में दी आयरलैंड को करारी मात

पाकिस्तान ने रविवार को डब्लिन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीजन का निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा।

मोहम्मद रिजवान(साभार PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में दी आयरलैंड को मात
  • 16.3 ओवर में हासिल किया 194 रन का लक्ष्य
  • फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने जड़े अर्धशतक

IRE vs PAK: पाकिस्तान ने रविवार को आयरलैंड को डब्लिन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज के शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके सिर पर रविवार को सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

रिजवान-फखर की जोड़ी ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने की खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तानी टीम की मैच में वापसी मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की जोड़ी ने कराई। रिजवान ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं फखर जमां ने 40 गेंद में आतिशी 78 रन बनाए। वहीं आजम खान ने 10 गेंद में 30 रन की आतिशी पारी खेली और पाकिस्तानी टीम को जीत की दहलीज पार कराकर सीरीज में बनाए रखा।

पाकिस्तान ने सस्ते में गंवा दिए थो 2 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और उसने सईम अयूब (6) और कप्तान बाबर आजम (0) के विकेट गंवा दिए। लेकिन, रिजवान और फखर ने मिलकर बड़ी साझेदारी की। उनकी 140 रन की साझेदारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरे विकेट के लिए पाकिस्तान की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिजवान और हैदर अली की जोड़ी के नाम दर्ज था जिन्होंने 105 रन तीसरे विकेट के लिए जोड़े थे।

End Of Feed