PAK vs NEP: पहले ही मैच में दिखा नंबर वन टीम का दबदबा, नेपाल को 238 रन से दी पटखनी

PAK vs NEP: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। मुल्तान में खेले गए पहले मुकाबले में उसने नेपाल की टीम को 238 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी। बाबर आजम ने 151 और शादाब खान ने 4 विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 342 रन बनाए थे।

बाबर के नेतृत्व में जीता पाकिस्तान (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने नेपला को 238 रन से हराया
  • शादाब खान ने झटके 4 विकेट
  • बाबर आजम ने खेली ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के विशाल अंतर से हराकर जीत के साथ एशिया कप का आगाज किया है। नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य था, लेकिन पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 23.4 ओवर में केवल 104 रन बनाकर ढेर हो गई। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 28 और विकेटकीपर बल्लेबाज आरिफ शेख ने 26 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं पाया।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी

संबंधित खबरें

एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। हमेशा की तरह शाहीन अफरीदी ने विकेट लेने के सिलसिले को शुरू किया और उसे अंजाम तक पहुंचाया शादाब खान ने, उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। शादाब के अलावा शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट झटके।

संबंधित खबरें
End Of Feed