NZ vs PAK: शाहीन,आमिर की गेंदबाजी और रिजवान की बल्लेबाजी से जीता पाकिस्तान

NZ vs PAK: पाकिस्ता ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Pakistan vs New Zealand,

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला (साभार-PCB)

NZ vs PAK: चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की 2 विकेट के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। आमिर ने दूसरी ही गेंद पर टिम रॉबिन्सन को और फिर डीन फॉक्सक्रॉफ्ट को आउट कर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। आमिर के अलावा शाहीन अफरीदी ने 3 और अबरार अहमद ने 2 विकेट चटकाए। नतीजा न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.1 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हो गई।

13वें ओवर में जीता पाकिस्तान

91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 4 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। कप्तानी में वापसी कर रहे बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की, लेकिन 13 गेंद में 14 रन बनाकर बाबर भी आउट हो गए।

लेकिन दूसरे छोर पर मोहम्मद रिजवान डंटे रहे और 34 गेंद में 45 रन की पारी खेल पाकिस्तान को 47 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस जीत के साथ ही 5 मैच की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited