T20 World Cup से ठीक पहले फॉर्म में लौटी पाकिस्‍तान टीम, न्‍यूजीलैंड को हराकर ट्राई सीरीज जीती

Pakistan wins T20I tri series: पाकिस्‍तान ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्‍यूजीलैंड को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पाकिस्‍तान की जीत में मोहम्‍मद नवाज और हैदर अली चमके। टी20 वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले पाकिस्‍तान ने ट्राई सीरीज जीती, जिससे उनका विश्‍वास जरूर बढ़ेगा।

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज फाइनल में 5 विकेट से हराया
  • पाकिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज खिताब जीता
  • पाकिस्‍तान की जीत में मोहम्‍मद नवाज और हैदर अली चमके

क्राइस्‍टचर्च: टी20 वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले पाकिस्‍तान की टीम फॉर्म में लौट चुकी है। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल में न्‍यूजीलैंड को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। क्राइस्‍टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। मोहम्‍मद नवाज (38* और एक विकेट) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं न्‍यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्‍होंने ट्राई-सीरीज में कुल 8 विकेट चटकाए।

नवाज-हैदर का काउंटर अटैक168 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान को मोहम्‍मद रिजवान (34) और कप्‍तान बाबर आजम (15) ने 29 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरूआत दिलाई। ब्रेसवेल ने आजम को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मोहम्‍मद रिजवान ने शान मसूद (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। ब्रेसवेल ने मसूद को एलेन के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया। अभी स्‍कोर में 10 रन का इजाफा हुआ था कि ईश सोढ़ी ने रिजवान को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके पाकिस्‍तान को तीसरा झटका दे डाला।

यहां से मोहम्‍मद नवाज (38*) और हैदर अली (31) ने चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर पाकिस्‍तान की मजबूत वापसी कराई। अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे टिम साउथी ने हैदर को चैपमैन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। टिकनर ने आसिफ अली (1) को बोल्‍ट के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्‍तान को पांचवां झटका दिया। नवाज को इफ्तिखार अहमद (25*) का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने 38 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को चैंपियन बनाया। न्‍यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट लिए। टिम साउथी, ब्‍लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

विलियमसन फॉर्म में लौटेइससे पहले न्‍यूजीलैंड ने कप्‍तान केन विलियमसन (59) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 163/7 का स्‍कोर बनाया। पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित न्‍यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। फिन एलेन (12) को नसीम शाह ने मोहम्‍मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया। यहां से डेवोन कॉनवे (14) ने कप्‍तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। हैरिस रउफ ने कॉनवे को बोल्‍ड कर दिया।

विलियमसन ने ग्‍लेन फिलिप्‍स (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े और स्‍कोर को 100 रन के करीब ले गए। मोहम्‍मद नवाज ने फिलिप्‍स को शान मसूद के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्क चैपमैन (25) और जिमी नीशम (17) ने उपयोगी योगदान देकर कीवी टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। पाकिस्‍तान की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ को दो-दो विकेट मिले। शादाब खान और मोहम्‍मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited