पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की रेस बनाई रोमांचक, यहां समझे समीकरण

Pakistan kept their semi finals hope alive: पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड मैच में मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्‍तान ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर प्रोटियाज को 33 रन से मात दी। पाकिस्‍तान की जीत के साथ ही ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक बन चुकी है।

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका को दी मात
  • पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल की उम्‍मीद को जिंदा रखा
  • पाकिस्‍तान की टीम 4 मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है

सिडनी: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) ने गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात दी। सिडनी में खेले गए मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 185/9 का स्‍कोर बनाया। बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 14 ओवर में 142 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। प्रोटियाज टीम 14 ओवर में 108/9 का स्‍कोर बना सकी।

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान के टी20 वर्ल्‍ड कप अभियान की शुरूआत खराब रही थी। उसे सबसे पहले भारत के हाथों आखिरी गेंद पर चार विकेट से शिकस्‍त मिली। इसके बाद वह जिंबाब्‍वे के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हुई। जिंबाब्‍वे ने दक्षिण अफ्रीका को 1 रन से मात दी थी। तब लगने लगा था कि पाकिस्‍तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। मगर मेन इन ग्रीन ने जोरदार वापसी करते हुए पहले नीदरलैंड्स को मात दी और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया। अगर अन्‍य मैचों के नतीजे भी पाकिस्‍तान के पक्ष में गए तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो सकता है।

संबंधित खबरें

वैसे, पाकिस्‍तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों पर प्रभाव पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कि ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने का कौन-कौन दावेदार है और वो कैसे टॉप-4 में जगह पक्‍की कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed