SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ
पाकिस्तान ने जोहान्सबर्ग में रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से मात देकर सीरीज पर 3-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। ऐसा रहा तीसरे और आखिरी मुकाबला का हाल।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम(साभार Pakistan Cricket)
जोहान्सबर्ग: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के बारिश से प्रभावित तीसरे और आखिरी वनडे में 36 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। एक बार फिर पाकिस्तान की जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब रहे। उन्होंने 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान तो 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की। 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 42 ओवर में महज 271 रन पर ढेर हो गई और मैच 36 रन के अंतर से गंवा दिया। सैम अय्यूब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया।
खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत, तीसरी बार शून्य पर आउट हुए शफीक
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। अब्दुल्लाह शफीक लगातार तीसरी बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। ऐसे में बाबर आजम और फॉर्म में चल रहे सैम अय्यूब ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 20 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले सैम अय्यूब ने 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद बाबर ने भी 64 गेंद पर 7 चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन 115 के स्कोर पर बाबर को मफाका ने मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 52(71) रन बनाए।
अय्यूब ने 91 गेंद में पूरा किया सीरीज का दूसरा शतक
बाबर के आउट होने के बाद बल्लेबाज करने आए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाल लिया और टीम को अय्यूब के साथ मिलकर 200 रन के पार ले गए। अय्यूब ने अपना सीरीज में दूसरा शतक 91 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन शतक पूरा करने के बाद वो बॉश की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कामरान गुलाम भी खाता खोले बगैर अपनी पहली ही गेंद पर लपके गए। इसके बाद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 223 रन पर वो भी 53(52) रन बनाकर आउट हुए।
आगा-ताहिर ने पहुंचाया पाक को तीन सौ के करीब
223 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। ऐसे में सलमान आगा और तैय्यब ताहिर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 297 रन तक ले गए लेकिन ये साझेदारी 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आगा सलमान के रबाडा का शिकार बनते ही टूट गई। इसके बाद अगली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी का पारी भी समाप्त हो गई। अंत में 47 ओवर में पाकिस्तानी टीम 9 विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं दो-दो सफलता मार्को जानसेन और बोजोर्न फोर्ट्युइन के हाथ लगी।
खराब रही दक्षिण अफ्रीका का शुरुआत, क्लासेन ने बचाए रखी आस
जीत के लिए 308 रन के रिवाइज्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान बावूमा चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर 8(6) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगातार अंतराल में दक्षिण अफ्रीकी टीम के विकेट गिरते रहे और एक छोर हेनरिक क्लासेन ने संभाल लियाय़ टोनी डि जॉर्जी(26), एडेन मार्करम (19) 80 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। एक छोर हेनरिक क्लासेन थामे रहे और उन्होंने टीम को 17.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
123 रन पर द. अफ्रीका ने गंवा दिए थे पांच विकेट
रासी वानडर डुसें(35), डेविड मिलर (3) के आउट होते ही द.अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन हो गया। लेकिन एक छोर क्लासेन थामे रहे और उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी मार्को यानसेन के साथ जारी रखी। दोनों ने मिलकर टीम को 194 रन तक पहुंचाया लेकिन क्वलासेन 43 गेंद पर 81 रन की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और 212 के स्कोर पर यानसेन की पारी का अंत भी गया।
सूफियान मुकीम डेब्यू मैच में चमके
अंत में कार्बिन बॉश ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम 42 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई। बॉश 40(44) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए डेब्यूटेंट सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट 52 रन देकर लिए। 2-2 सफलता शाहीन और नसीम शाह के हाथ लगी। 1-1 विकेट मोहम्मद हसनैन और सैम अय्यूब के खाते में गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, MCG टेस्ट में करना होगा ये कमाल
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी, क्या रोहित सेना ढूंढ पाएगी हल
IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
IND W vs WI W: रोहित-धोनी के खास क्लब में शामिल हुई हरमनप्रीत कौर, वनडे में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited