SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ

पाकिस्तान ने जोहान्सबर्ग में रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से मात देकर सीरीज पर 3-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। ऐसा रहा तीसरे और आखिरी मुकाबला का हाल।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम(साभार Pakistan Cricket)

जोहान्सबर्ग: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के बारिश से प्रभावित तीसरे और आखिरी वनडे में 36 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। एक बार फिर पाकिस्तान की जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब रहे। उन्होंने 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान तो 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की। 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 42 ओवर में महज 271 रन पर ढेर हो गई और मैच 36 रन के अंतर से गंवा दिया। सैम अय्यूब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया।

खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत, तीसरी बार शून्य पर आउट हुए शफीक

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। अब्दुल्लाह शफीक लगातार तीसरी बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। ऐसे में बाबर आजम और फॉर्म में चल रहे सैम अय्यूब ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 20 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले सैम अय्यूब ने 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद बाबर ने भी 64 गेंद पर 7 चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन 115 के स्कोर पर बाबर को मफाका ने मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 52(71) रन बनाए।

अय्यूब ने 91 गेंद में पूरा किया सीरीज का दूसरा शतक

बाबर के आउट होने के बाद बल्लेबाज करने आए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाल लिया और टीम को अय्यूब के साथ मिलकर 200 रन के पार ले गए। अय्यूब ने अपना सीरीज में दूसरा शतक 91 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन शतक पूरा करने के बाद वो बॉश की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कामरान गुलाम भी खाता खोले बगैर अपनी पहली ही गेंद पर लपके गए। इसके बाद रिजवान ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 223 रन पर वो भी 53(52) रन बनाकर आउट हुए।

End Of Feed