ZIM vs PAK: पहले टी20 में पाकिस्तान ने दी जिंबाब्वे को मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को पहले टी20 में 57 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिंबाब्वे की टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई।
जिंबाब्वे बनाम पाकिस्तान
मुख्य बातें
- पाकिस्तान ने जिंबाब्वे से जीता पहला टी20
- जिंबाब्वे को मिला था जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य
- अच्छी शुरुआत के बाद 108 रन पर ढेर हुई जिंबाब्वे की टीम
PAK vs ZIM First T20I: आगा सलमान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने उस्मान खान और तैय्यब ताहिर की 39-39 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेजबान जिंबाब्वे की टीम 15.3 ओवर में महज 108 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान ने 57 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में महज 18 रन के स्कोर पर
ओमैर यूसुफ नगारवा की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 16 रन बनाए। इसके बाद सैम अयूब और उस्मान खान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 5.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 57 के स्कोर पर मसाकाद्जा ने सैम अयूब की पारी का अंत ग्वांडू के हाथों कैच कराकर कर दिया। अयूब ने 24 (18) रन की पारी खेली।
100 रन पर पाकिस्तान ने गंवा दिए थे 4 विकेट
57 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद उस्मान खान और कप्तान आगा सलमान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर को 91 रन तक पहुंचाया लेकिन 39(30)रन बनाकर उस्मान खान बुर्ल की गेंद पर विकेट के पीछे मुजरबानी के हाथों लपके गए। इसके बाद उस्मान और तैय्यब ताहिर ने मिलकर पाकिस्तान मिलकर 14 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसी स्कोर पर सलमान आगा 13(19) रन बनाकर मेयर्स के हाथों लपके गए। 100 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा। तैय्यब ताहिर और इरफान खान ने मिलकर टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बना सकी।
तीसरे ओवर में जिंबाब्वे ने गंवाए 2 विकेट
जीत के लिए 166 रन के लक्ष्य के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में जिंबाब्वे ने विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ब्राइन बेनेट और डियान मेयर्स को अबरार अहमद ने बोल्ड करके चलता कर दिया। 18 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद जिंबाब्वे की टीम बैकफुट पर आ गई। ऐसे में कप्तान सिकंदर रजा और मुरमनी ने पारी को संभाला और तेजी से टीम को 4.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। जिंबाब्वे ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। लेकिन नौवें ओवर में मुरुमनी 33 (20) रन बनाकर रन आउट हो गए और ये साझेदारी टूट गई। 77 रन पर तीसरा झटका जिंबाब्वे को लगा।
मुरुमनी के आउट होने के बाद लड़खड़ाई पारी
मुरुमनी के आउट होने के बाद जिंबाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। एक छोर थोड़ी देर तक सिकंदर रजा संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। 95 रन पर वो भी 39(28) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में 15.3 ओवर में 108 रन पर जिंबाब्वे की टीम ढेर हो गई और पाकिस्तान 57 रन से मैच अपने नाम करने में सफल रही। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और सूफियान मुकीम 3-3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं दो विकेट हारिस रउफ के खाते में गए। 25 गेंद में 39 रन की पारी खेलने वाले तैयब ताहिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited