पाकिस्तान इस देश में खेल सकता है वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच : रिपोर्ट

Pakistan play ODI World Cup 2023 matches in Bangladesh : इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने मैच भारत में न खेलकर दूसरे देश का खेलना चाहता है।

PCB

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। (फोटो - Instagram)

Pakistan play ODI World Cup 2023 matches in Bangladesh : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीबआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच का विवाद नया मोड़ ले लिया है। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा अपडेट दिया है। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले भारत में न खेलकर नए देश में खेलना चाहता है।

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है। भारत टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इस पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है, जिसमें एशिया कप मॉर्डल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान एशिया कप की मेजाबनी कर रहा है, लेकिन भारत अपने मैच दूसरी जगह पर खेलेगा।

हालांकि, आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने पर शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘कोई नहीं जानता कि पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने अपने बांग्लादेश के समकक्ष नजमुल हसन पापोन के साथ कोई अनौपचारिक चर्चा की है या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान बांग्लादेश में खेलेगा।’

वेन्यू पर जल्द जाएगा फैसला

एशिया कप के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा है। पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी और साथ ही टूर्नामेंट के वेन्यू में भी बदलाव किया जाएगा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद पाक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज रजा ने बीसीसीआई को धमकी दे डाली थी। एशिया कप के वेन्यू को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस पर फैसला जल्द आ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited