पाकिस्तान इस देश में खेल सकता है वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच : रिपोर्ट

Pakistan play ODI World Cup 2023 matches in Bangladesh : इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने मैच भारत में न खेलकर दूसरे देश का खेलना चाहता है।

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। (फोटो - Instagram)

Pakistan play ODI World Cup 2023 matches in Bangladesh : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीबआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच का विवाद नया मोड़ ले लिया है। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा अपडेट दिया है। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले भारत में न खेलकर नए देश में खेलना चाहता है।

संबंधित खबरें

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है। भारत टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इस पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है, जिसमें एशिया कप मॉर्डल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान एशिया कप की मेजाबनी कर रहा है, लेकिन भारत अपने मैच दूसरी जगह पर खेलेगा।

संबंधित खबरें

हालांकि, आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने पर शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘कोई नहीं जानता कि पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने अपने बांग्लादेश के समकक्ष नजमुल हसन पापोन के साथ कोई अनौपचारिक चर्चा की है या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान बांग्लादेश में खेलेगा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed