तुमने धोखा दे दियाः खुद किया बयां, इन जनाब ने पाक कप्तान बाबर आजम से किया छल !

Pakistan vs England 1st test, Babar Azam on pitch curator: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मिली हार के बाद जो बयान दिया उसमें एक अनोखी बात भी उगल दी। उन्होंने रावलपिंडी के पिच क्यूरेटर को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी जो अब चर्चा का विषय बन सकती है।

बाबर आजम (AP)

पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है। आमतौर पर कप्तान और पिच क्यूरेटर के बीच हुई बातचीत सार्वजनिक नहीं होती हैं, मेजबान टीम ने अपनी मर्जी से पिच बनवाई है या नहीं, ये भी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं रखा जाता। लेकिन पाकिस्तान में सब खुल्लम-खुल्ला होता है।

वहां, रावलपिंडी में कुछ अनोखा ही हो गया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक सपाट पिच पर पांच दिन संघर्ष कराने के बाद 74 रन से शिकस्त दे दी। शुरुआत से ही इस पिच को लेकर तमाम बातें हो रही थीं लेकिन अब तो खुद कप्तान बाबर आजम ने सब कुछ उगल दिया है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर ने उनसे राय ली थी लेकिन उन्हें वैसी पिच नहीं मिली जैसा वह चाहते थे। इंग्लैंड ने साहसिक फैसला करके अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई।

End Of Feed