होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lanka Premier League: पाक कप्तान बाबर आजम का बड़ा फैसला, इस लोगो वाली नहीं पहनेंगे जर्सी

Lanka Premier League 2023, Babar Azam: लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। लीग के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान और कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से मैदान पर उतरने वाले बाबर आजम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली जर्सी पहनने और प्रचार करने से इनकार कर दिया है।

Babar AzamBabar AzamBabar Azam

बाबर आजम। (फोटो- बाबर आजम के इंस्टाग्राम से)

Lanka Premier League 2023, Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली पोशाक पहनने और प्रचार करने से इनकार कर दिया है जबकि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कई फ्रेंचाइजी का प्रायोजन सट्टेबाजी कंपनियां करती हैं।

बाबर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस साल एलपीएल के अनुबंध में हस्ताक्षर के दौरान यह नियम डलवाया है कि वह किसी सट्टेबाजी कंपनी से नहीं जुड़ेंगे।

End Of Feed