क्या बाबर आजम से छीन जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी? कोच गैरी कस्टर्न ने किया बड़ा इशारा
Babar Azam captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से पद छीनने की चर्चाएं लगातार चल रही है। इसी बीच टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने इस मुद्दें पर पीसीबी को अपनी राय दे दी है।
बाबर आजम (फोटो- ICC)
Babar Azam captaincy: टी20ई और वनडे टीम की कप्तानी छीनने की चर्चाओं के बीच बाबर आजम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान के सीमित ओवरों और टेस्ट टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी ने देश के क्रिकेट बोर्ड को सभी प्रारूपों में हालिया खराब प्रदर्शन के बाद जल्दबाजी में कप्तान नहीं बदलने की सलाह दी है।
भारत में 2023 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के राउंड रॉबिन दौर से बाहर होने के बाद बाबर आजम को सीमित ओवरों की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। उनकी जगह लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी को एक खराब श्रृंखला के बाद हटा दिया गया था। इसी तरह टेस्ट में बाबर के इस्तीफा देने के बाद, शान मसूद को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बांग्लादेश से टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार के बाद उन्हें तुरंत बाहर करने की मांग उठ रही है।
कोच गैरी कस्टर्न ने पीसीबी को दी ये सलाहपीसीबी के एक सूत्र ने हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मसूद और बाबर की बर्खास्तगी के बारे में हालिया मीडिया अटकलें कयास से ज्यादा कुछ नहीं हैं।उन्होंने कहा- 'कप्तानों को बदलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह फैसला दोनों कोच और चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है।' सूत्र ने कहा, 'कर्स्टन और गिलेस्पी बहुत स्पष्ट है कि शान और बाबर दोनों को उनकी नेतृत्व क्षमता का आकलन करने से पहले उचित समय दिए जाने की जरूरत है।'
लाहौर में होगी वर्कशॉप, कप्तानी पर चर्चा नहींगैरी कर्स्टन ने कहा कि दोनों कोच कप्तानी में निरंतरता चाहते हैं और उन्होंने यह बात बोर्ड को साफ तौर पर बता दी है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब बोर्ड इस महीने के अंत में लाहौर में ‘क्रिकेट कनेक्शन’ नामक एक दिन की कार्यशाला आयोजित करेगा तो कप्तानी या टीम चयन पर चर्चा नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘वह कार्यशाला सभी हितधारकों, मुख्य रूप से घरेलू टीम के सभी कोच, चयनकर्ताओं और अनुबंधित खिलाड़ियों के विचारों को सुनने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि बोर्ड घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानकों के बीच अंतर को पाटने पर काम कर सके।’’
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited