ENG vs PAK Test Series: पाकिस्तान ने किया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम और वेन्यू का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • पीसीबी ने किया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान
  • मुल्तान में होगा सीरीज का 7 सितंबर को आगाज
  • सीरीज का तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिताफ खेली जाने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि चैंपिंयस ट्रॉफी की तैयारी के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से सीरीज का आयोजन अबुधाबी में हो सकता है लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस खबर का खंडन कर दिया था कि घर के बाहर कोई टेस्ट नहीं खेला जाएगा। ऐसे में पीसीबी ने मुल्तान और रावलपिंडी में सीरीज के तीन टेस्ट मैच के आयोजन का ऐलान कर दिया।

मुल्तान में खेले जाएंगे सीरीज के पहले दो टेस्ट

मुल्तान में सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 7 से 11 अक्तूबर और दूसरा 15 से 19 अक्टूबर के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट का मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी में होगा। पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विभाग ने पुष्टि की कि कराची स्टेडियम में निर्माण कार्य के कारण टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाएगा। इंग्लैंड की टीम इस श्रृंखला के लिए दो अक्टूबर को मुल्तान पहुंचेगी।

पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम (Pakistan vs England Test Series Schedule)

  1. पहला टेस्ट: सात से 11 अक्टूबर : मुल्तान
  2. दूसरा टेस्ट: 15 से 19 अक्टूबर: मुल्तान
  3. तीसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर : रावलपिंडी
End Of Feed