होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार के लिए घरेलू टूर्नामेंट में इन 5 दिग्गजों को मेंटर नियुक्त किया गया

PCB appoint 5 legends as mentor for domestic cricket: पीसीबी ने दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर नियुक्त किया है। पीसीबी के एक बयान के अनुसार इन सभी दिग्गजों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटर नियुक्त किया गया है।

PCB appoints 5 legend mentors for domestic cricketPCB appoints 5 legend mentors for domestic cricketPCB appoints 5 legend mentors for domestic cricket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (X)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा कदम
  • घरेलू क्रिकेट में सुधार के लिए 5 दिग्गजों को बनाया मेंटर
  • मिस्बाह, मलिक, वकार, सरफराज और सकलैन सुधारेंगे पाक क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया। पीसीबी के एक बयान के अनुसार इन सभी खिलाड़ियों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटर नियुक्त किया गया है।

वकार यूनिस ने हाल ही में क्रिकेट मामलों पर पीसीबी सलाहकार के रूप में काम किया है जबकि सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं। मिस्बाह और वकार राष्ट्रीय टीम के साथ भी कोचिंग कर चुके हैं।

पीसीबी ने कहा कि मेंटर नियुक्त किए गए सभी पूर्व खिलाड़ियों का पहला टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप होगा जो 12 से 29 सितंबर के बीच फैसलाबाद में खेला जाएगा। पीसीबी ने अपने सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इस 50 ओवर की प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है।

End Of Feed