एशिया कप 2023 पर जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत को दे डाली ये धमकी

PCB responds to Jay Shah's statement on Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के 2023 में होने वाले एशिया कप को तटस्थ स्थल पर खेलने के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रिएक्ट किया है। पीसीबी ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 से हटने की धमकी दी है।

जय शाह और रमीज राजा

जय शाह और रमीज राजा

बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने जब से एशिया कप 2023 को तटस्थ स्थल पर खेलने की बात कही है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, अगले साल होने वाले एशिया कप की मेजबान पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को जय शाह के एशिया कप को लेकर दिए बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। बौखलाए पीसीबी ने गीदड़ भभकी दिखाई है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप पाकिस्तान में नहीं खेलेगी तो वो भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से हट सकता है।

पीसीबी ने कहा कि एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अगले साल होने वाले एशिया कप को तटस्थ स्थान पर खेलने के संबंध में टिप्पणी की है, जिससे पाकिस्तान बोर्ड हैरान और निराश है। शाह ने यह टिप्पणी एसीसी और पीसीबी से चर्चा के बिना की हैं, जिसके दीर्घकालिक परिणामों के बारे में बिलकुल नहीं सोचा गया। एसीसी बैठक में पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई, जिसे एसीसी बोर्ड के सदस्यों का भारी समर्थन मिला। ऐसे में शाह का एशिया कप को स्थानांतरित करने का बयान पूरी तरह से एकतरफा है। यह बयान उस भावना के खिलाफ है, जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन किया गया था।

पीसीबी ने आगे कहा कि इस तरह के बयानों में एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय को विभाजित करने की क्षमता है। ऐसे बयान विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और भारत में 2024-2031 के दरम्यान होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स के आयोजन को प्रभावित कर सकते हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा कि पीसीबी को एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की तरफ कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिला है। ऐसे में पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद से बोर्ड की एक आपातकालीन बैठक जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है ताकि इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा की जा सके।

गौरतलब है कि बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद मंगलवार को शाह ने जय कहा, 'हमने फैसला किया है कि हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे।' इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है। मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं। भारत ने मुंबई में आतंकी हमले के बाद 2008 में एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited