पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खुशखबरी, मिली इस टी20 लीग में खेलने की छूट

Pakistan cricket board gives NOC to Pakistani players for CSA T20 League: क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाई गई रोक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हटाने का फैसला लिया है। पीसीबी ने शुरुआत में नकारात्मक रुख अपनाया था और अब फैसला बदल दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के लिए शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नकारात्मक रुख अपनाया था। उसने अपने खिलाड़ियों को एनओसी देने के लिए मना कर दिया था लेकिन अब पीसीबी ने फैसला पलटते हुए नया फैसला लिया है कि खिलाड़ियों को सीएसए टी20 लीग के लिए एनओसी देने को तैयार हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब अपने खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए उपलब्ध रखने का फैसला किया है। इस लीग की अधिकतर टीमों का स्वामित्व भारतीयों के पास है। पीसीबी ने पहले दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने का फैसला किया था लेकिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपनी टी20 श्रृंखला को टालने का फैसला किया है और ऐसे में बोर्ड ने अपना रवैया बदल दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला पहले जनवरी 2023 में खेली जानी थी लेकिन अब इसका आयोजन 2024 के शुरुआती महीनों में होगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा,‘‘ केंद्रीय अनुबंधित और गैर अनुबंधित खिलाड़ी अब दक्षिण अफ्रीकी लीग और अन्य लीग के लिए स्वयं को उपलब्ध रख सकते हैं।’’

End Of Feed