BCCI vs PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी, Asia Cup पाकिस्तान से बाहर गया तो वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के बाद पीसीबी की तरफ से धमकी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगी, यदि एशिया कप वेन्यू को बाहर शिफ्ट किया गया।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023

एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के बाद यह साफ हो गया कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। वेन्यू को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है, उसने बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तकरार को और बढ़ा दिया है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस फैसले से खुश नहीं है और उसने धमकी दी है कि यदि Asia Cup 2023 पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वह हिस्सा नहीं लेगा।'

संबंधित खबरें

हालांकि, पीसीबी द्वारा दिए गए इस धमकी में कितना दम है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इससे बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप 2023 की तकरार को बढ़ा दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed