Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान, उसामा मीर बाहर, हारिस रऊफ की वापसी

Pakistan Squad For Series Against Ireland And England: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम के ऐलान से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी हो गई है।

Pakistan Squad Announced, Haris Rauf Returns

पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान
  • आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित
  • टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी पाक टीम घोषित नहीं

Pakistan Squad Announced: पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखलाओं के लिये लेग स्पिनर उसामा मीर को टीम में जगह नहीं दी है जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी हुई है।

चयनकर्ता मोहम्मद युसूफ, अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की विश्व कप टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर चुनी जायेगी।

आयरलैंड में तीन मैचों की श्रृंखला 10 मई से और इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 22 मई से शुरू होगी। रज्जाक ने कहा कि लेग स्पिनर उसामा को इसलिये बाहर किया गया है क्योंकि पाकिस्तानी टीम में शादाब खान और अबरार अहमद पहले ही से हैं।

पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आजम खान, सईम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, अबरार अहमद, हसन अली, हारिस रऊफ , शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, शादाब खान, उस्मान खान, अब्बास अफरीदी और आगा अली सलमान ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited