World Cup 2023: ये हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो पसंदीदा भारतीय शहर, यहां खेल सकते हैं अपने विश्व कप मैच

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है। अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सूत्रों ने बताया कि भारत के अपने पूर्ववर्ती दौरे पर टीम ने इस स्थल पर सुरक्षित महसूस किया था। विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP)

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है। अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सूत्रों ने बताया कि भारत के अपने पूर्ववर्ती दौरे पर टीम ने इस स्थल पर सुरक्षित महसूस किया था। विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। इसके 46 मैचों को देश के 12 शहरों में खेले जाने की संभावना है जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल है।

संबंधित खबरें

यह समझा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर रहा है। यह मुद्दा हालांकि अभी एक संवेदनशील विषय है।इस मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और भारत सरकार क्या फैसला करती है, लेकिन पाकिस्तान विश्व कप के अपने अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया, ‘‘ पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे। चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार स्थल है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1,32,000 दर्शकों की है और भारत-पाकिस्तान के मैचों को यहां आयोजित कराना आईसीसी के लिए फायदे का सौदा होगा। इस स्टेडियम में हालांकि विश्व कप का फाइनल खेला जायेगा ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच का आयोजन किसी अन्य स्थल पर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed