ICC Awards: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास, जीते दो सबसे बड़े अवॉर्ड्स

ICC Cricketer of the year, ICC ODI Cricketer of the year award, Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान व धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 के दो बड़े पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं। बाबर आजम को वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर और क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है।

बाबर आजम (AP)

ICC Awards 2022, Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी के दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। बाबर आजम ने 2022 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द इयर का पुरस्कार अपने नाम करने के साथ-साथ लगातार दूसरी बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड भी जीत लिया है।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए सर गार्फील्ड सोबर्स ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने 2022 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों में 54.12 की औसत से सर्वाधिक 2598 रन बनाए। इसमें 8 अंतरराष्ट्रीय शतक और 17 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक शामिल रहे।

End Of Feed