वनडे वर्ल्ड कप में चेन्नई और बेंगलुरु में नहीं खेलना चाहती है पाकिस्तान टीम, ये है कारण

आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम कुछ वेन्यू पर खेलने से बचना चाहती है। पाकिस्तान की टीम चेन्नई और बेंगलुरु जैसे वेन्यू पर इसलिए खेलने से बचना चाहती है ताकि वहां स्पिन गेंदबाजों का न खेलना पड़े। आपको बता दें कि इन दो पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है।

रोहित शर्मा और बाबर आजम (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन
  • चेन्नई और बेंगलुरु में नहीं खेलना चाहता है पाकिस्तान
  • वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर
भारत में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान कुछ विशिष्ट स्थलों में कुछ टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर ‘सहज’ नहीं है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना शामिल है। एशिया कप के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया है और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के भारत आने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद में होने की संभावना है। विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पीसीबी सहित सभी सदस्य बोर्ड से प्रस्तावित कार्यक्रम पर सुझाव मांगे हैं।
संबंधित खबरें

आयोजन स्थान पर हो रही चर्चा

संबंधित खबरें
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड के आंकड़े, विश्लेषक और टीम रणनीति विशेषज्ञ को उन आयोजन स्थलों को स्वीकृति देने का काम सौंपा गया है, जहां आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 50 ओवर के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के मुकाबलों का अस्थाई कार्यक्रम तैयार किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed