ICC World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तानी टीम, सरकार ने दी अनुमति
पाकिस्तान सरकार ने आगामी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत दौरे पर जाने की अनुमति दे दी है। पाकि
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
लाहौर: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी टीम भाग लेने आएगी। पाकिस्तान सरकार ने रविवार को 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत की यात्रा करने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम के विश्व कप में भाग लेने को लेकर चल रही अनिश्चित्ता का , जिससे शोपीस में उनकी भागीदारी पर कई महीनों की अनिश्चितता समाप्त हो गई है।
खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान हमेशा से मानता रहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसी वजह से आगामी विश्व कप में भाग लेने पाकिस्तान की टीम भारत जाएगी। पाकिस्तान का मानना है कि पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए। पाकिस्तान का विश्व कप में भाग लेने का निर्णय उसके रचनात्मक और जिम्मेदार रवैये को दिखाता है।
सुरक्षा की है पाकिस्तानी सरकार को चिंता
हालांकि विदेश मंत्रालय ने टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है किअपनी टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय अधिकारियों को इससे अवगत कराएगा। हमें उम्मीद है कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।'
पाकिस्तानी टीम के कार्यक्रम में होगा बदलाव
पाकिस्तानी टीम के कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर बदलाव की आशंका है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में बदलाव किए जा रहे है और इसे 14 अक्टूबर को खेले जाने की बात चल रही है। वहीं पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले की सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस ने काली पूजा की वजह से हाथ खड़े कर दिए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम में बदलाव का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited