पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
Pakistan cricket team head coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परेशानियों का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। टीम के साथ कोई भी कोच टिक नहीं रहा है। पहले गैरी कस्टर्न ने हेड कोच का पद छोड़ दिया और अब उनके बाद इस पद पर बैठे जेसन गिलेस्पी ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच (फोटो- X)
Pakistan cricket team head coach: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के टेस्ट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे ठीक एक महीने पहले गैरी कर्स्टन ने व्हाइट-बॉल कोच के पद से इस्तीफा दिया था। गिलेस्पी का इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।
कई रिपोर्टों के अनुसार, गिलेस्पी का यह फैसला पीसीबी के साथ चल रहे तनाव के कारण लिया गया है, जो शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्धारित सुबह 6 बजे की फ्लाइट में सवार होने से इनकार करने के बाद चरम पर पहुंच गया था। पूर्व तेज गेंदबाज ने तनावपूर्ण संबंधों और अनसुलझे विवादों का हवाला देते हुए बोर्ड को इस्तीफा देने के अपने इरादे से अवगत कराया।
आकिब जावेद को मिली कमान
पीसीबी ने घोषणा की है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अंतरिम टेस्ट कोच के रूप में काम करेंगे। जावेद, जो पहले से ही पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीमों के लिए अंतरिम कोच हैं, अब अस्थायी रूप से रेड-बॉल प्रारूप की देखरेख करेंगे।
गिलेस्पी चल रहे थे नाराज
कथित तौर पर गिलेस्पी का पीसीबी से असंतोष तब शुरू हुआ जब बोर्ड ने टिम नीलसन के अनुबंध को हाई-परफॉर्मेंस रेड-बॉल कोच के रूप में नवीनीकृत न करने का फैसला किया। यह निर्णय गिलेस्पी के परामर्श के बिना लिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई कोच निराश और दरकिनार हो गए। संचार की इस कमी ने विश्वास को खत्म कर दिया, जिसके कारण गिलेस्पी ने पद छोड़ने का अंतिम निर्णय लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited