पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ

Pakistan cricket team head coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परेशानियों का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। टीम के साथ कोई भी कोच टिक नहीं रहा है। पहले गैरी कस्टर्न ने हेड कोच का पद छोड़ दिया और अब उनके बाद इस पद पर बैठे जेसन गिलेस्पी ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच (फोटो- X)

Pakistan cricket team head coach: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के टेस्ट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे ठीक एक महीने पहले गैरी कर्स्टन ने व्हाइट-बॉल कोच के पद से इस्तीफा दिया था। गिलेस्पी का इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।

कई रिपोर्टों के अनुसार, गिलेस्पी का यह फैसला पीसीबी के साथ चल रहे तनाव के कारण लिया गया है, जो शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्धारित सुबह 6 बजे की फ्लाइट में सवार होने से इनकार करने के बाद चरम पर पहुंच गया था। पूर्व तेज गेंदबाज ने तनावपूर्ण संबंधों और अनसुलझे विवादों का हवाला देते हुए बोर्ड को इस्तीफा देने के अपने इरादे से अवगत कराया।

आकिब जावेद को मिली कमान

पीसीबी ने घोषणा की है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अंतरिम टेस्ट कोच के रूप में काम करेंगे। जावेद, जो पहले से ही पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीमों के लिए अंतरिम कोच हैं, अब अस्थायी रूप से रेड-बॉल प्रारूप की देखरेख करेंगे।

End Of Feed