पाकिस्तान पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पर, भारत-ऑस्ट्रेलिया को नुकसान

ICC ODI Ranking: पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 102 रनों से हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर कब्जा कर लिया है।

babar azam

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची पाकिस्तान की टीम

ICC ODI Ranking: ICC की वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। अब पाकिस्तान के भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर वनडे रैंकिंग में 113 अंक हैं। हालांकि,कुछ डेसीमल प्वाइंट्स का अंतर होने के कारण पाकिस्तान को रैंकिंग में फायदा हुआ है। पाकिस्तान के बाद अब दूसरे नंबर पर भारत है, जिसके 113.483 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 113. 286 अंक हैं।

इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को यह रैंकिंग न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज में मिली है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 102 रनों से हराकर यह स्थान हासिल किया है। पांच वनडे मैचों की वनडे सिरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम के 106 अंक थे और टीम ODI रैंकिंग में पांचवे नंबर पर थी।

पाकिस्तान ने 4-0 से बनाई बढ़तन्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सिरीज में पाकिस्तान ने 4-0 से बढ़त बना ली है। टीम पर क्लीन स्वीप से एक कदम दूर है। शुक्रवार को खेले गए चौथे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 334 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम 43.4 ओवर में 232 रनों पर ही ढेर हो गई। इससे पहले तीसरे वनडे में कीवी टीम 26 रनों से पाकिस्तान से हार गई थी। पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने रहने के लिए पांचवे वनडे में भी जीत हासिल करनी होगी, अगर पाकिस्तान की टीम पांचवे वनडे में हार जाती है, तो उससे वनडे रैंकिंग की बादशाहत छिन जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited