PAK vs USA: टी20 विश्व कप में आगाज से पहले ही पाकिस्तानी टीम को लगा करारा झटका, ये खिलाड़ी बाहर
PAK vs USA, Imad Wasim Ruled Out: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी इमाद वसीम पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वो चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।
पाक-अमेरिका मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को झटका (Instagram)
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
- पाकिस्तान बनाम यूएसए मैच
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा करारा झटका
ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गुरुवार को यहां अमेरिका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान बाबर आजम ने यह जानकारी दी। बाबर ने कहा कि वसीम मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं और बाएं हाथ के इस स्पिनर की प्रगति पर नजर रखी जा रही है।
बाबर ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मेडिकल स्टाफ उस पर नजर रखे हुए है और वह विश्व कप के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा।’’ विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस अनुभवी टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी को संन्यास से वापसी कराई गई। चयनकर्ताओं का मानना है कि उनकी शैली की गेंदबाजी अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी प्रकृति की पिचों के अनुकूल होगी।
वसीम के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए उनका इस्तेमाल काफी एहतियात के साथ किया गया।
बाबर ने कहा, ‘‘वे (पिचें) तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी लगती हैं और हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है इसलिए पिचें हमारे लिए अच्छी हैं।’’ बाबर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अमेरिका में टीम को दी जा रही सुविधाओं से कोई समस्या नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited