ICC Test Team Rankings: बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान का बुरा हाल, 1965 के बाद पहली बार इतना नीचे पहुंची

ICC Test Team Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी बुरा हाल हुआ है। पाकिस्तानी टीम अब इन रैंकिंग्स में 1965 के बाद पहली बार न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान टेस्ट टीम रैंकिंग में फिसला (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग
  • बांग्लादेश से हार के बाद रैंकिंग में भी पाकिस्तान पस्त
  • 1965 के बाद पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंची पाक टीम

बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गया और उसकी रेटिंग 1965 के बाद पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई।

पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से और दूसरे मैच में छह विकेट से हार गया था। यह दोनों मैच रावलपिंडी में खेले गए थे। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘बांग्लादेश के हाथों अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है।’’

वेबसाइट के अनुसार‘,‘‘पाकिस्तान की टीम श्रृंखला से पहले छठे स्थान पर थी लेकिन लगातार हार के कारण वह वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 76 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान 1965 के बाद पहली बार इतने कम रेटिंग अंकों पर पहुंचा है।’’

End Of Feed