World Cup 2023: इस दिन होगा विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान

पीसीबी शुक्रवार को आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करेगा।

पीसीबी रिव्यू मीटिंग(साभार PCB)

लाहौर: भारत की मेजबानी में खेले 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का अबतक ऐलान नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एशिया कप में करारी हार के बाद बवाल मचा हुआ है। कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और कुछ फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाए इसको लेकर बड़ा चिंतन चल रहा है।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को होगा टीम का ऐलान, रिव्यू बैठक में हुआ फैसला

संबंधित खबरें

ऐसे में अब रिपोर्ट आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शुक्रवार को विश्व कप की टीम का ऐलान कर सकती है। पीसीबी ने इस बारे में जारी आधिकारिक बयान में कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने एक मीटिंग की। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान शादाब खान, हेड कोच मिकी आर्थर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज मौजूद थे। इस बैठक में टीम के एशिया कप 2023 के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed