पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बल्ले पर लगाया फलस्तीन का झंडा, जुर्माना लगा और फिर हद हो गई

Pakistan Cricket News, Azam Khan Palestine Flag Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट और विवादों का नाता इतना मजबूत है कि इसमें कभी कोई ब्रेक नहीं आता। ताजा विवाद पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम खान से जुड़ा है जो राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में बल्ले पर फलस्तीन का झंडा लगाकर खेल रहे थे। इस पर जुर्माना लगा और अब जुर्माना माफ भी कर दिया गया।

आजम खान (Instagram)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट और विवाद
  • क्रिकेटर आजम खान ने बल्ले पर लगाया था फलस्तीन का झंडा
  • जुर्माना लगा और बाद में माफ कर दिया गया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के दौरान अपने बल्ले पर फलस्तीन के झंडे का इस्तेमाल करने पर विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) पर लगाए गए 50 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने को मंगलवार को पूरी तरह से माफ कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम पर दो दिन पहले पीसीबी मैच रेफरी ने मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था क्योंकि उन्होंने अपने बल्ले से फलस्तीन (Palestine) के झंडे का स्टीकर हटाने से इनकार कर दिया था।
संबंधित खबरें
आजम मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन करने में बार-बार विफल रहे। यह पीसीबी के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक कार्मिक के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4 का उल्लंघन है। पीसीबी ने जुर्माना पूरी तरह से माफ करने का कोई कारण नहीं बताया। बोर्ड ने इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी कि आजम आगामी मैचों में अपने बल्ले से स्टीकर हटाने के लिए सहमत हुए है या नहीं।
संबंधित खबरें
पीसीबी ने एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैच अधिकारियों द्वारा आजम खान पर लगाए गए 50 प्रतिशत जुर्माने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समीक्षा की है और उसे माफ कर दिया है।’’ पीसीबी ने कहा, ‘‘ ‘कराची व्हाइट्स’ टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज को नेशनल बैंक टी20 कप 2023-24 मैच के दौरान कराची स्टेडियम में ‘लाहौर ब्लूज’ के खिलाफ लेवल-एक के अपराध का दोषी पाया गया था। इसके कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।’’ इस मैच का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो रहा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed