B'Day Special: वो पाकिस्तानी क्रिकेटर जिसके रिकॉर्ड थे निराले, बॉलीवुड फिल्में भी की, भारतीय अभिनेत्री से की शादी

Mohsin Khan Birthday, On this day in Cricket History: आज के दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टाइलिश क्रिकेटर मोहसिन खान का जन्म हुआ था। एक ऐसा क्रिकेटर जिसने कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट को काफी कुछ दिया। इसके अलावा वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी चर्चा में रहे।

मोहसिन खान (Pakistan Cricket)

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने अपनी छाप विश्व स्तर पर छोड़ी। तेज गेंदबाजों से लेकर हुनरमंद बल्लेबाजोंं तक, कई ऐसे क्रिकेटर रहे जिसने एक समय पाकिस्तान क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया था। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे मोहसिन खान (Mohsin Khan)। आज इस पूर्व क्रिकेटर का जन्मदिन है। वो 68 साल के हो गए हैं। उनका करियर जितना दिलचस्प था, उतनी ही चर्चा उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी रही।

मोहसिन खान का जन्म पाकिस्तान के कराची में 15 मार्च 1955 को हुआ था। वो एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने पाकिस्तान में रेलवे और फिर कराची की टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 1977 में पहली बार उनकी पाकिस्तान की राष्ट्रीय वनडे टीम मेंं एंट्री हुई। वो पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी बने। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1977 से 1989 तक क्रिकेट खेला।

End Of Feed