ये जीत गाजा में हमारे भाईयों-बहनों को समर्पितः पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का ट्वीट हुआ वायरल

Muhammad Rizwan controversial Tweet goes viral: वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान ने एक विवादित ट्वीट करके खलबली मचा दी है। उन्होंने इस जीत को गाजा के लोगों को समर्पित करते हुए उनके प्रति सहानुभूति जताई है।

World Cup 2023, Muhammad Rizwan dedicates win against SL to Gaza people

मुहम्मद रिजवान ने किया विवादित ट्वीट (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • पाकिस्तानी क्रिकेटर मुहम्मद रिजवान का विवादित ट्वीट वायरल
  • गाजा के लोगों को समर्पित की पाकिस्तान की श्रीलंका पर जीत
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) ने बुधवार को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की रिकॉर्ड जीत ‘गाजा के भाइयों और बहनों’ को समर्पित की।
रिजवान (131) ने नाबाद शतक बनाया जबकि युवा अब्दुल्ला शफीक (113) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया जिससे पाकिस्तान 4 विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
रिजवान ने बाद में एक्स पर लिखा,‘‘यह गाजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है। जीत में योगदान देकर खुश हूं। पूरी टीम विशेष कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को इस जीत को आसान बनाने का श्रेय जाता है। शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं। ’’
इधर सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक आईसीसी का कहना है कि मैदान के बाहर खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अपनी मर्जी से इस्तेमाल करने के लिए आजाद हैं।
रिजवान के इस बयान की काफी आलोचना भी हो रही है और साथ ही आईसीसी को भी लोग सोशल मीडिया पर आड़े हाथों ले रहे हैं। इसकी वजह है कुछ पुराने वाकये और आईसीसी के नियम। गौरतलब है कि 2019 विश्व कप में आईसीसी ने धोनी का बलिदान बैज हटवा दिया था, इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर भी रिस्टबैंड पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान ऐसा बयान आने पर क्या रिजवान पर कोई एक्शन होगा। हमास के आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह इजरायल पर हमला किया जिसमें 900 से अधिक लोग मारे गए। इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited