PAK vs ENG Day 1 Highlights: मसूद और शफीक की बल्लेबाजी से पाकिस्तान के नाम रहा पहला दिन

PAK vs ENG Day 1 Highlights: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन स्थिति मजबूत कर ली। पहले दिन के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

तस्वीर साभार : भाषा
PAK vs ENG Day 1 Highlights: कप्तान शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक के शतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सोमवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 328 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की। चार साल में पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए मसूद ने 177 गेंद में 151 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज शफीक ने 102 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की बड़ी साझेदारी भी की।
मसूद ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे जबकि शफीक की 184 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड ने हालांकि अंतिम सत्र में तीन विकेट चटकाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की। दिन का खेल खत्म होने पर सऊद शकील 35 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रात्रि प्रहरी नसीम शाह ने अभी खाता नहीं खोला है।
विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 70 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम में वापसी कर रहे स्पिनर जैक लीच ने 61 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पिच पर हल्की घास नजर आ रही है लेकिन इससे तेज गेंदबाजों या स्पिनरों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited