PAK vs BAN: होम एडवांटेज का फायदा उठाने से चूक गया पाकिस्तान, छलका नसीम का दर्द

PAK vs BAN: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना दर्द बयां किया। नसीम ने कहा कि पाकिस्तान होम एडवांटेज लेने में चूक गया।

नसीम शाह (साभार-Twitter)

PAK vs BAN: पाकिस्तान को बांग्लादेश से रविवार को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की अपने टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान पर यह पहली टेस्ट जीत है। इस हार से पाकिस्तान होम एडवांटेज का मौका चूक गया और उसके तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कहा कि पाकिस्तान को सोचना होगा कि घर में खेलते हुए कैसे उन्हें होम एडवांटेज मिल सकता है।
रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन तेज़ गर्मी में पाकिस्तान को आख़िरी 10 ओवर छोड़कर पूरे दिन फ़ील्डिंग करनी पड़ी। बांग्लादेश ने 565 रन का स्कोर खड़ा कर दिया और कुल 167 ओवर बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को ख़त्म कर दिया। पाकिस्तान को आख़िरी बार अपने घर में 2021 में टेस्ट जीत मिली थी।
एक साल बाद टेस्ट खेल रहे पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम ने इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में 27.3 ओवर गेंदबाज़ी की और 93 रन ख़र्च करते हुए तीन विकेट लिए। नसीम ने कहा, "हमें सच्चाई को स्वीकार करना होगा, एक के बाद एक सीरीज़ में हमें इस तरह की बेजान पिचें ही मिल रही हैं। हालांकि ग्राउंडस्टाफ पिच को गेंदबाजों की मददगार बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद तेज गर्मी की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही। हमें सोचना होगा कि इन परिस्थितियों में हम कैसे होम एडवांटेज हासिल कर सकते हैं, अगर घर में ही आपको मदद नहीं मिलेगी तो फिर घर में खेलने का फायदा क्या।"
End Of Feed