Pakistan Qualification Scenarios T20 World Cup: अब बिना टीम इंडिया की मदद के सुपर-8 में नहीं पहुंच पाएगी बाबर की टीम, जानें समीकरण
PAK Qualification Scenarios in Super 8: पाकिस्तान की टीम लगातार दो मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान टीम को सुपर-8 में जाने के लिए बाकी बचे दो मैच जीतने के अलावा उन्हें टीम इंडिया की भी मदद चाहिए होगी।
भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-PCB)
- सुपर-8 में जाने के लिए पाकिस्तान का समीकरण
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हालत
- पाकिस्तान को चाहिए टीम इंडिया की मदद
Pakistan Qualification Scenarios in Super 8: पहले यूएसए से उलटफेर और अब साधारण बल्लेबाजी से टीम इंडिया के खिलाफ जीती हुई बाजी की हार ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है। रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का सबसे कम टोटल डिफेंड करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से पटखनी दे दी। इस हार ने पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का समीकरण पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। अब बाबर की टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां?
ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल की बात करें को 2 मैच में 4 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया टॉप पर है जबकि मेजबान यूएसए की टीम भी 2 मुकाबला जीत कर दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम इस ग्रुप में लगातार 2 हार झेलकर चौथे नंबर पर है और नेट रन रेट के आधार पर उसकी हालत आयरलैंड से भी बदतर है। ऐसे में पाकिस्तान को सुपर 8 में जाने के लिए बाकी बचे दो मैच में जीत के साथ दूसरी टीम खासतौर से टीम इंडिया की मदद लगेगी।
पाकिस्तान के लिए आगे की राह
अब भी पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंचने के समीकरण से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बाकी दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। पाकिस्तान को 11 जून को कनाडा से और 16 जून को आयरलैंड से मैच खेलना है जिस पर सबकी नजर रहेगी।
पाकिस्तान को चाहिए टीम इंडिया की मदद
सुपर-8 में पहुंचने के लिए न केवल पाकिस्तान को बड़े अंतर से दोनों मैच जीतने हैं बल्कि टीम इंडिया की भी मदद की जरूरत है। अगर पाकिस्तान को आगे जाना है तो उसे प्रार्थना करनी होगी कि टीम इंडिया 12 जून को होने वाले मुकाबले में यूएसए को हरा दे। इतना ही नहीं आयरलैंड को भी 14 जून को होने वाले मुकाबले में यूएसए को हराना होगा।
पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का समीकरण
कनाडा बनाम पाकिस्तान (11 जून)- बड़े अंतर से पाकिस्तान को जीतना होगा।
यूएसए बनाम भारत (12 जून)- इस मुकाबले में न केवल भारत जीते बल्कि यूएसए को बुरी तरह से हराए।
यूएसए बनाम आयरलैंड (14 जून)- आयरलैंड की जीत हो।
कनाडा बनाम भारत (15 जून)- भारत की जीत हो।
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान (June 16)- बड़े अंतर से जीते पाकिस्तान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट के शुरुआत में ही बाहर जाने की कगार पर खड़ी है। हर बार पाकिस्तान की टीम ने सफलतापूर्वक वापसी की है। लगातार टीम में हो रहे बदलाव से जूझ रही बाबर की टीम के पास इस बार भी सबको चौंकाने का सुनहरा मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited