पाकिस्तान के नए कोच गिलेस्पी ने टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

Pakistan New coach Jason Gillespie Statement: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान दोनों टीमें अपनी तैयारी को अच्छे से परख पाएंगे। लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान दिया।

बाबर आजम। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)

Pakistan New coach Jason Gillespie Statement: पाकिस्तान टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी अपने चुनौतीपूर्ण काम को लेकर सामंजस्य बैठाने के नाम पर समय बर्बाद करने की जगह इस प्रारूप में टीम को मजबूत बनाना चाहते हैं। गिलेस्पी ने ‘जियो न्यूज नेटवर्क’ को बताया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से मिलने और लाल गेंद के विशेषज्ञों के लिए सत्र पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए जल्द ही यहां पहुंचेंगे।

गिलेस्पी ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में घरेलू ढांचे और घरेलू आयोजनों पर नजर रखने के साथ उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में कुछ समय बिताऊंगा और घरेलू माहौल में खिलाड़ियों को देखूंगा। मैं पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहा हूं।’ गिलेस्पी ने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक शिविर लगेगा जिसमें फिटनेस और कौशल में सुधार पर काम होगा।’

उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक सभी प्रारूपों में अपनी टीम पर गर्व करें। गिलेस्पी को पिछले महीने पाकिस्तान का टेस्ट कोच बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सभी प्रारूपों में खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के साथ भी समन्वय करेंगे।

End Of Feed