IND vs ENG: वीजा मुद्दे के कारण अब तक भारत नहीं आ पाए इंग्लैंड के नए क्रिकेटर बशीर, पाकिस्तानी मूल के हैं

IND vs ENG Test Series, Shoaib Bashir Visa Issue: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है लेकिन उनका एक खिलाड़ी अभी भी दुबई में ही रुका हुआ है। ये खिलाड़ी हैं शोएब बशीर। पाकिस्तानी मूल के युवा खिलाड़ी बशीर वीजा मुद्दे के कारण अब तक भारत में इंग्लैंड टीम से नहीं जुड़ सके हैं।

शोएब बशीर (IANS)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024
  • इंग्लैंड टीम भारत में, लेकिन एक खिलाड़ी दुबई में अटका
  • वीजा मुद्दे के कारण नहीं आ पाए हैं पाक मूल के शोएब बशीर

कागजी कार्रवाई में विलंब के कारण इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट से पूर्व यूएई में रुकने को बाध्य होना पड़ा है। बीस साल के बशीर को टेस्ट पदार्पण का इंतजार है। उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं। अबु धाबी में इंग्लैंड के ट्रेनिंग शिविर के खत्म होने के बाद उन्हें वहीं रुकना पड़ा।

संबंधित खबरें

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से हाल में क्रिकेट संचालन के प्रबंध निदेशक के रूप में जुड़ने वाले स्टुअर्ट हूपर बशीर के साथ हैं। इस बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने सूचित किया है कि ईसीबी ने यह मुद्दा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार में संबंधित अधिकारियों के साथ उठाया है और 24 घंटे के भीतर यह मुद्दा सुलझने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

इस विलंब के कारण बशीर लगभग दो दिन अभ्यास नहीं कर पाएंगे लेकिन मैकुलम ने आश्वासन दिया कि समरसेट का यह खिलाड़ी पहले टेस्ट में चयन की दौड़ में बना रहेगा। मैकुलम ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि बैश (बशीर) कल हमारे साथ जुड़ जाएगा। उसके वीजा में कुछ मुद्दे हैं। हमें भरोसा है कि बीसीसीआई और भारत सरकार की मदद से यह मुद्दा तेजी से सुलझ जाएगा।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed