PAK vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, फिटनेस के कारण धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

PAK vs BAN, Amir Jamal Ruled out Against Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज फिटनेस समस्याओं के सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Amir Jamal, Amir Jamal Ruled out, Amir Jamal Ruled out vs BAN, PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh, Pakistan vs Bangladesh 1st Test, Pakistan vs Bangladesh Live Updates, PAK vs BAN live Updates, Pakistan pacer Amir Jamal, Pakistan pacer Amir Jamal ruled out, Amir Jamal fitness issues, Cricket News Hindi, Cricket News in Hindi, Sports News in Hindi,

प्रैक्टिस करते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket X)

PAK vs BAN, Amir Jamal Ruled out Against Bangladesh: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल को फिटनेस समस्याओं के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी पुष्टि की। आमिर की फिटनेस पर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ था और उन्हें टीम में भी इसी शर्त पर शामिल किया गया था कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो ही उन्हें मौका मिलेगा। फिलहाल, उन्हें लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी गई है।

आमिर पीठ की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें इस साल काउंटी क्रिकेट खेलते समय लगी थी। बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आमिर को जून में हुए टी20 विश्व कप के लिए यूएसए और वेस्टइंडीज जाने वाली टीम से भी बाहर रखा गया था। नेशनल टीम से अपनी अनदेखी के कारण वह काउंटी टीम वारविकशायर में शामिल हो गए, जहां वह फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण टीम के लिए केवल तीन मैच ही खेल पाए।

गौरतलब है कि पीसीबी ने एक दिन पहले यह पुष्टि की थी कि 30 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट निर्माण कार्य के कारण शिफ्ट कर दिया गया है।इस निर्णय से क्रिकेट दर्शकों और प्रशंसकों को दोनों टेस्ट मैचों का लाइव एक्शन देखने का मौका मिलेगा।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

(आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited