पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में हार के बाद लगा तगड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर

Haris Rauf ruled out of test series: पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के हाथों पहले टेस्‍ट में 74 रन की शिकस्‍त मिली और इसके बाद उसे एक और तगड़ा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज हैरिस रउफ दाएं जांघ में दर्द के कारण शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्‍तान की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है।

हैरिस रउफ शेष दो मैचों में नहीं खेलेंगे

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ शेष सीरीज से हुए बाहर
  • पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के हाथों मिली 74 रन की शिकस्‍त
  • पाकिस्‍तान की टीम मौजूदा सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है

लाहौर: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ (Haris Rauf) इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ शेष टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हैरिस रउफ को दाएं पैर की जांघ में दर्द है। शुरूआत में तेज गेंदबाज सिर्फ मुल्‍तान टेस्‍ट से बाहर हुए थे, लेकिन ताजा जानकारी मिली है कि वो कराची में होने वाले तीसरे टेस्‍ट में भी हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। बता दें कि पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के हाथों पहले टेस्‍ट में 74 रन की शिकस्‍त मिली। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को चोटिल गेंदबाज के विकल्‍प की घोषणा करना बाकी है।

संबंधित खबरें

पीसीबी मेडिकल स्‍टाफ ने स्‍कैन्‍स में पाया कि हैरिस रउफ को ग्रेड 2 दर्द है। हैरिस अब लाहौर में हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब की शुरूआत करेंगे। रावलपिंडी टेस्‍ट के पहले दिन तेज गेंदबाज ने एमआरआई कराया था। उन्‍हें फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। याद दिला दें कि 29 साल के हैरिस रउफ फील्डिंग करते समय गेंद के ऊपर रह गए थे। तब उनके दाएं पैर की जांघ में दर्द हुआ था। रउफ को एमआरआई के लिए भेजा गया, जिसके कारण वो दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके।

संबंधित खबरें

तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका होगी क्‍योंकि पहले ही उसके कई प्रमुख गेंदबाज स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं हैं। पाकिस्‍तान की टीम मुल्‍तान टेस्‍ट में हिस्‍सा लेगी, जहां बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी। जानकारी हो कि पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के हाथों शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड की पहली पारी 657 रन के जवाब में पाकिस्‍तान की पहली पारी 579 रन पर ऑलआउट हुई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed