आपे से बाहर हुआ पाकिस्‍तान का ये तेज गेंदबाज, दर्शकों के साथ की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Hasan Ali fight with local spectators: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हसन अली की मैच के दौरान स्‍थानीय दर्शकों से मारपीट हो गई। हसन अली के मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। हसन अली को एक फैन ने कमेंट किया, जिस पर तेज गेंदबाज भड़क गए। वह दौड़कर उस फैन को पीटने के लिए गए।

hasan ali
मुख्य बातें
  • हसन अली तीनों प्रारूपों में पाकिस्‍तान टीम का हिस्‍सा नहीं हैं
  • हसन अली को इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम में जगह नहीं मिली
  • हसन अली को टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था

लाहौर: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने आरिफ वाला पर क्‍लब मैच के दौरान स्‍थानीय दर्शकों से मारपीट की। अगर खबरों की मानेंतो 28 साल के तेज गेंदबाज आरिफवाला के लिए मैच खेलने गए थे, जहां दर्शकों के बुरे बर्ताव ने उन्‍हें परेशान किया। एक दर्शक ने हसन अली को उस पल की याद दिलाई जब टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज ने मैथ्‍यू वेड का कैच टपकाया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दर्शकों ने जिस भाषा का प्रयोग किया, उसे सुनकर हसन अली अपना आपा खो बैठे। हसन अली उस दर्शक को मारने के लिए दौड़ पड़े। अन्‍य लोगों ने तेज गेंदबाज को संभाला और वहां से दूर ले गए। बता दें कि हसन अली तीनों प्रारूपों में राष्‍ट्रीय टीम से बाहर हैं। एशिया कप 2022 में उन्‍हें विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed