PAK vs IRE: मोहम्मद आमिर को मिला आयरलैंड का वीजा, इस दिन टीम से जुड़ेंगे

आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बांए हाथ के पेसर मोहम्मद आमिर को आयरलैंड का वीजा मिल गया। 10 मई को खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले के बाद वो टीम से डब्लिन में जुड़ेंगे।

Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर(साभार Mohammad Amir Twitter)

मुख्य बातें
  • पेसर मोहम्मद आमिर को मिला आयरलैंड का वीजा
  • टीम के साथ नहीं हो पाए थे आयरलैंड रवाना
  • दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम से जुड़ेंगे

लाहौर: पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों ने गुरुवार को राहत की सांस ली जब आयरलैंड के वाणिज्य दूतावास ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वीजा जारी कर दिया। आमिर के 12 मई को डबलिन में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले पाकिस्तान टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड को आमिर को वीजा मिलने की जानकारी दे दी गई है और वे बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की यात्रा का इंतजाम कर रहे हैं। आमिर अभी लाहौर में हैं जबकि बाकी टीम मंगलवार (सात मई) को श्रृंखला के लिए डबलिन रवाना हो गई।पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 10 मई को होगा। इसके बाद बाकी के दो मुकाबले 12 और 14 मई को खेले जाएंगे। सभी मैच डब्लिन में खेले जाएंगे।

सीरीज का कार्यक्रम

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 10 मई को होगा। इसके बाद बाकी के दो मुकाबले 12 और 14 मई को खेले जाएंगे। सभी मैच डब्लिन में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team):

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा , शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket team):

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेर, रॉस अडेर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited