PAK vs IRE: संन्यास से वापसी के बाद खटाई में पड़ा मोहम्मद आमिर का पहला विदेश दौरा!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में संन्यास से वापसी करने वाले बांए हाथ के पेसर मोहम्मद आमिर का पहला विदेश दौरा खटाई में पड़ सकता है।
मोहम्मद आमिर(साभार PCB)
पाकिस्तानी टीम रवाना हो चुकी है आयरलैंड
10 मई से शुरू होगी तीन मैच की टी20 सीरीज
लाहौर:हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का पहला विदेशी दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तानी टीम मंगलवार को 10 मई से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना हो गई लेकिन आमिर को वीजा नहीं मिल सका था। 32 वर्षीय आमिर ने चार साल लंबे अंतराल के बाद हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज में वापसी की थी। ऐसे में उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भी पाकिस्तानी टीम में जगह दी गई।
इंग्लैंड के स्थाई नागरिक हैं आमिर
आमिर साल यूनाइटेड किंग्डम के स्थायी निवासी बन गए हैं। उनकी पत्नी नरजिस खातून ब्रिटिश नागरिक हैं। साल 2018 में आमिर आयरलैंड दौरा कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है।
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है पीसीबी
आमिर के वीजा मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है। बोर्ड का मानना है कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों को समय रहते वीजा दिलाने की जिम्मेदारी मेजबान की होती है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के सदस्य मोहम्मद यूसुफ का वीजा भी अटक गया था लेकिन उन्हें टीम के आयरलैंड रवाना होने से ठीक पहले मिल गया। पाकिस्तानी टीम बुधवार को आयरलैंड पहुंचेगी। पीसीबी और मोहम्मद आमिर दोनों को वीजा का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज के तीनों मैच 10, 12 और 14 मई को आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में खेले जाएंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
आयरलैंड क्रिकेट टीम:पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेर, रॉस अडेर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा , शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited