PAK vs IRE: संन्यास से वापसी के बाद खटाई में पड़ा मोहम्मद आमिर का पहला विदेश दौरा!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में संन्यास से वापसी करने वाले बांए हाथ के पेसर मोहम्मद आमिर का पहला विदेश दौरा खटाई में पड़ सकता है।

मोहम्मद आमिर(साभार PCB)

मुख्य बातें
मोहम्मद आमिर को नहीं मिला हैं आयरलैंड का वीजा
पाकिस्तानी टीम रवाना हो चुकी है आयरलैंड
10 मई से शुरू होगी तीन मैच की टी20 सीरीज

लाहौर:हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का पहला विदेशी दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तानी टीम मंगलवार को 10 मई से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना हो गई लेकिन आमिर को वीजा नहीं मिल सका था। 32 वर्षीय आमिर ने चार साल लंबे अंतराल के बाद हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज में वापसी की थी। ऐसे में उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भी पाकिस्तानी टीम में जगह दी गई।

इंग्लैंड के स्थाई नागरिक हैं आमिर

आमिर साल यूनाइटेड किंग्डम के स्थायी निवासी बन गए हैं। उनकी पत्नी नरजिस खातून ब्रिटिश नागरिक हैं। साल 2018 में आमिर आयरलैंड दौरा कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है।

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है पीसीबी

आमिर के वीजा मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है। बोर्ड का मानना है कि मेहमान टीम के खिलाड़ियों को समय रहते वीजा दिलाने की जिम्मेदारी मेजबान की होती है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के सदस्य मोहम्मद यूसुफ का वीजा भी अटक गया था लेकिन उन्हें टीम के आयरलैंड रवाना होने से ठीक पहले मिल गया। पाकिस्तानी टीम बुधवार को आयरलैंड पहुंचेगी। पीसीबी और मोहम्मद आमिर दोनों को वीजा का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज के तीनों मैच 10, 12 और 14 मई को आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में खेले जाएंगे।

End Of Feed