ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शाहीन अफरीदी, ये है वजह
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बाहर हो सकते हैं। जानिए क्या है वजह?
शाहीन शाह अफरीदी
कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है। खुर्रम शहजाद को पसलियों में गंभीर चोट लगने के कारण पीसीबी की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रन से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें पदार्पण कर रहे खुर्रम ने पांच विकेट लिये लेकिन वह घायल हो गए। वह मेलबर्न (26 दिसंबर से) और सिडनी (तीन जनवरी से) में बाकी दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
टी20 विश्व कप के मद्देनजर टीम मैनेजमेंट देना चाहता है आराम
टीम के एक सूत्र ने बताया कि टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के कार्यभार में संतुलन चाहता है , खासकर अफरीदी के क्योंकि टी20 विश्व कप में छह महीने से भी कम समय रह गया है। सूत्र ने कहा , 'खुर्रम के कार्यभार को लेकर जिस तरह बोर्ड और प्रबंधन की आलोचना हो रही है, उससे सबक लेना जरूरी है। इसके अलावा शाहीन का खराब फॉर्म भी चिंता का सबब है।' पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की सर्जरी के बाद अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम, पाकिस्तान है 0-1 से पीछे
सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited