सरहद पार पाकिस्तान से भी आई ऋषभ पंत की सलामती की दुआ, जानिए किसने क्या कहा?

ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में भी फैन्स और क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनकी सलामती और जल्दी ठीक होकर मैदान में वापसी की दुआ की। जानिए किसने क्या कहा?

Rishabh-Pant-Accident

सड़क दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त ये हादसा सुबह तकरीबन 5:30 बजे हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि पंत की मर्सेडीज कार के पहले तो परखच्चे उड़ गए। इसके बाद उसमें आग लग गई। ऐसे में पंत किसी तरह विंड शील्ड तोड़कर बाहर निकले। इसके बाद दुर्घटना की जगह पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें रुड़की के अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनका ईलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं।

ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गई। हर कोई पंत की सलामती की दुआ कर रहा था। फैन्स ने दुनियाभर से उन्हें सलामती और जल्दी ठीक होने के लिए संदेश भेजे। ऐसे में सरहद पार पाकिस्तान में भी उनकी सलामती के लिए लोगों ने दुआ की और कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जल्दी ठीक होने के संदेश भेजे।

पाकिस्तान से जिन लोगों ने ऋषभ पंत की सलामती की दुआ की उनमें शाहीन अफरीदी, शादाब खान, शोएब मलिक. मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, कामरान अकमल और हसन अली जैसे मौजूदा और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शामिल थे।

शोएब मलिक ने ट्ववीट करके कहा, अभी-अभी भारत में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की जानकारी मिली। ऋषभ मैं तुम्हारी सलामती की दुआ कर रहा हूं। आशा करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। गेट वेल सून ब्रदर।

वहीं टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन अली ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए ट्वीट करते हुए कहा, मैं आशा करता हूं कि ऋषभ पंत के साथ कुछ गंभीर नहीं हुआ है। मैं आपके जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं। इन्शाअल्लाह आप पूरी तरह ठीक होकर जल्दी ही मैदान में वापसी करेंगे।

वहीं शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रिजाय ने पंत की सलामती की दुआ करते हुए उन्हें जल्दी ठीक होने के संदेश भेजे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited