PAK vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, एक भी स्पिनर को नहीं मिली जगह
Pakistan playing 11: पाकिस्तान ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की तैयारी कर ली है। टीम ने कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है।
पाकिस्तान टेस्ट टीम (फोटो-ICC)
Pakistan playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाजों से सजी इस टीम में एक भी प्रॉपर स्पिनर शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले, मेजबान टीम ने बांग्लादेश ए के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन्स के दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए अबरार अहमद और कामरान गुलाम को टीम से बाहर कर दिया था। ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया।
शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली घरेलू टीम के लिए चार असली तेज गेंदबाज हैं। सऊद शकील और सलमान अली आगा स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं, जबकि बाबर आजम और सैम अयूब जैसे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
नसीम शाह बांग्लादेश के खिलाफ ले चुके हैट्रिक
नसीम शाह को रावलपिंडी में टाइगर्स के खिलाफ खेलना जरूर याद होगा। 2020 में वह 16 साल की उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो, तैजुल इस्लाम और महमूदुल्लाह रियाद को आउट किया और पाकिस्तान को एक पारी और 44 रनों से जीत दिलाई थी।
फॉर्म में लौटना चाहेंगे बाबरबाबर आज़म से टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद शान मसूद के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनौतीपूर्ण समय रहा। बाबर खुद टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पाए हैं और वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस लौटना चाहेंगे।शंतो की बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पहला टेस्ट बुधवार, 21 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ़ 13 में से 12 टेस्ट मैच जीते हैं। एकमात्र बार जब पाकिस्तान जीत नहीं पाया था, वह 2015 में था जब खुलना टेस्ट ड्रॉ रहा था।
बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन :अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs ENG T20 2025 Tickets: अब यहां से खरीद सकते हैं भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टिकट, जानें पांच शहरों की कीमत
IND vs ENG: भारत के खिलाफ जोस बटलर नहीं, RCB का ये विस्फोटक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
Video: संजू सैमसन और अभिषेक नायर ने गाया रोमांटिक गाना, सूर्या बोले- 'आप मुंबई आ रहे हो..'
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited