IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पाकिस्तान के खेल मंत्री का नया राग

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारिता को लेकर लगातार अटकलों का दौरा जारी है। पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के ताजा बयान ने इन अटकलों में और भी हवा डाल दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत, एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में नहीं जाना चाहिए।

india vs Pak world cup match

भारत-पाकिस्तान मैच (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • पाकिस्तान के खेल मंत्री का बयान
  • पाकिस्तान को नहीं खेलना चाहिए वर्ल्ड कप

31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। पहले चार मुकाबले पाकिस्तान में जबकि आखिर के 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। इस बात पर एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पहले ही सहमति बन चुकी है। इसके बावजूद इसको लेकर पाकिस्तान की ओर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आते रहती है। अब एक बार फिर पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने नया राग अलापा है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं जाएगा-मजारी

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि यदि भारत एशिया कप के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा। आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित है।

इससे एक दिन पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मसले को देखने के लिए एक कमेटी बनाई है, जिसके रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत जाएगी या नहीं। इस कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को दी गई है।

खेल में राजनीति मिक्स कर रहा है भारत

इसके अलावा पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा कि भारत सरकार खेल को राजनीति से मिला रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम, पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। न्यूजीलैंड से पहले इंग्लैंड की टीम भी आई थी और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी गई। इसके अलावा हमारे पीएसएल में कई देशों के खिलाड़ी खेलते हैं।

अगले हफ्ते है बैठक

अगले हफ्ते साउथ अफ्रीका में आईसीसी ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के होने वाले अध्यक्ष जका अशरफ भाग लेंगे। वहां इस मुद्दे पर बात होगी। मजारी ने कहा कि अहमदाबाद में खेलना मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत कम से कम पॉजिटिव रिस्पांस दिखाए और इसके लिए उसे पाकिस्तान में खेलना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited