IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पाकिस्तान के खेल मंत्री का नया राग

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारिता को लेकर लगातार अटकलों का दौरा जारी है। पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के ताजा बयान ने इन अटकलों में और भी हवा डाल दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत, एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में नहीं जाना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान मैच (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • पाकिस्तान के खेल मंत्री का बयान
  • पाकिस्तान को नहीं खेलना चाहिए वर्ल्ड कप

31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। पहले चार मुकाबले पाकिस्तान में जबकि आखिर के 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। इस बात पर एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पहले ही सहमति बन चुकी है। इसके बावजूद इसको लेकर पाकिस्तान की ओर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आते रहती है। अब एक बार फिर पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने नया राग अलापा है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं जाएगा-मजारी

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि यदि भारत एशिया कप के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा। आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित है।

End Of Feed