Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस धुरंधर खिलाड़ी की कप्तानी में उतरेगी टीम

Pakistan team announced for Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस धुरंधर खिलाड़ी पर भरोसा जताया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)

Pakistan team announced for Asia Cup 2023: एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगा। इसको लेकर बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने एक बार फिर बाबर आजम पर भरोसा जताया है। एशिया कप में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम उतरेगी।

ओपनिंग मैच में इन टीमों के बीच भिड़ंत

एशिया कप का ओपनिंग मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगी। यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद लीग का दूसरा मुकाबला 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडर के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

End Of Feed