Pakistan Test Squad: कप्तान भी नया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने घोषित की टीम

Pakistan Test Squad: पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर ने पदभार संभालते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के 18 सदस्यीय स्कवॉड की घोषणा कर दी है। टीम की कमान शान मसूद के हाथों में है। वर्ल्ड कप के बाद यह पाकिस्तान का पहला दौरा होगा।

वहाब रियाज (चीफ सेलेक्टर पाकिस्तान क्रिकेट टीम )

Pakistan Test Squad: पाकिस्तान ने दिसंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीन टेस्ट के दौरे के लिए सईम अयूब, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद के रूप में तीन नए चेहरों को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज नसीम शाह अब तक कंधे की चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की अगुआई शान मसूद करेंगे।

संबंधित खबरें

नए मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा को दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी का मौका दिया है जबकि विश्व कप टीम में शामिल नौ खिलाड़ियों को दौरे के लिए चुना गया है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान तीन टेस्ट की श्रृंखला के बाद न्यूजीलैंड में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेलेगा लेकिन वहाब ने सोमवार को सिर्फ टेस्ट टीम का चयन किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed